रसूले ख़ुदा की सीरत पर अमल करे मुसलमान : मौलाना अकिलुल गरवी

जौनपुर । आज के दौर में मुसलमान अपने हालात के लिए खुद जिम्मेदार है। अगर रसूले पाक की सुन्नतों पर अमल करें तो दुनिया व आखिरत में मुसलमानों का सर बुलंद होगा। इसलिए हमे अल्लाह के नबी द्वारा बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
उक्त बातें लन्दन से आये हुए मौलाना आयतुल्लाह अकिलुल गरवी ने कलापुर गांव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस माइनारिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन हाजी सिराज मेहदी की माता स्वर्गीय हसन बांदी के इसाले सवाब की मजलिस को खिताब करते हुए कही ।  
उन्होंने  कहा कि इस्लाम की बका के लिए हजारों कुर्बानियां दी गई, जिसके बाद इस्लाम हम तक पहुंचा है। मौजूदा दौर में मुसलमान के जो हालात हैं उसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। आज का मुसलमान अल्लाह के नबी द्वारा बताये रास्ते से भटकता जा रहा है। हमें अल्लाह व उसके रसूल के बताए नेक रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने मां बाप की खिदमत करने पर भी जोर देते कहा कि इनकी खिदमत करने से अल्लाह खुश होता है और जन्नत में मुकाम अता फरमाता है। मौलाना ने मौला-ए-कायनात हजरत अली की भी फजीलत बयान की। उन्होंने नाना के दीन के लिए इमाम हुसैन द्वारा करबला में दी गई कुर्बानी का भी जिक्र किया । मजलिस में मरसिया ख्वानी समर रज़ा व हमनवां ने किया जबकि पेशखानी मंज़र भोपाली , नायाब हल्लौरी , अंज़ार सीतापुरी , नैय्यर जलालपुरी , डॉ पी सी विश्वकर्मा ने किया । इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी , मौलाना हसन मेहदी , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ,देव व्रत मिश्रा , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एस पी सिंह , साजिद हमीद , अफताब खान , डॉ शौकत , आज़मगढ़ के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एजाज़ अहमद , बॉम्बे मरकंटाइल बैंक के चेयरमैन ज़ीशान ज़ैदी , राजेश सिंह , मोहम्मद नकी , नफ़ीस , फहमी , ज़रगाम हैदर , नजमुल हसन नजमी , मोहम्मद हसन नसीम , मिर्ज़ा जावेद सुल्तान के साथ हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहे । अंत मे हाजी सिराज मेहदी ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया ।

Related

news 6401157459190939542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item