समर्थन मिला तो नगर का विकास ही विकास होगा : पूनम
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_958.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी पूनम
मौर्या ने अपने समर्थकों के साथ चक प्यारे अली, मछरहट्टा, बड़ी मस्जिद,
ताड़तला सहित कई मोहल्लों में जनसम्पर्क किया।
सपा प्रत्याशी ने
नगरवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि
नगरवासियों का समर्थन मिला तो नगर का विकास ही विकास होगा।
जनसम्पर्क
में उनके साथ जिलाध्यक्ष राज नारायण बिन्द, ब्लाक प्रमुख दीपचन्द सोनकर,
मनोज मौर्य, डा. सचिन, मो. अजमत अली शानू, अनवारूल हक गुड्डू, तबरेज,
कमालुद्दीन अंसारी, सूर्य प्रकाश गिरि, इन्दु प्रकाश सिंह, मुकेश यादव आदि
रहे।