पांच हजार का इनामी बदमाश तमंचे के साथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_953.html
जौनपुर। केराकत थाने की पुलिस ने एक पांच हजार के इनामी बदमाश को एक कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी पर दो अलग अलग मामले के कई गम्भीर धाराओ में केश दर्ज है।
पुलिस के अनुसार केराकत कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव को मुखवीर ने सूचना दिया कि फरार शराब तस्कर व कई मामलो में फरार चल रहा अभियुक्त अखिलेश पुत्र रामचंद्र निवासाी महादेवा कुसरना पुलिया के पास मौजूद है। कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलासी लेने पर उसके पास 315 बोर का तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसके ऊपर थाना केराकत में मु0अ0सं0-799/17 धारा-419,420,467,468,471,353,ipc व 60/62 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-1129/17 धारा-419,420,467,468,471,272ipc व 60/62/72 आबकारी अधिनियम में दर्ज है।
पुलिस के अनुसार केराकत कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव को मुखवीर ने सूचना दिया कि फरार शराब तस्कर व कई मामलो में फरार चल रहा अभियुक्त अखिलेश पुत्र रामचंद्र निवासाी महादेवा कुसरना पुलिया के पास मौजूद है। कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलासी लेने पर उसके पास 315 बोर का तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसके ऊपर थाना केराकत में मु0अ0सं0-799/17 धारा-419,420,467,468,471,353,ipc व 60/62 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-1129/17 धारा-419,420,467,468,471,272ipc व 60/62/72 आबकारी अधिनियम में दर्ज है।