पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता में पूर्वांचल के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_944.html
जौनपुर।पूर्वी
क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता में वीर बहादुर
सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर की टीम विजेता हुई। रविवार को
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने खिलाड़ियों को विजेता
ट्राफी प्रदान की। समापन सत्र में उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है
कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत से
पूर्वी क्षेत्र की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाया है। उपविजेता वर्दमान
विश्वविद्यालय विश्व विद्यालय,तृतीय स्थान पर नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय और
चतुर्थ स्थान पर विद्यासागर विश्वविद्यालय रही।
रविवार
को कुल चार मैच खेले गये पहला मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल
विश्वविद्यालय, जौनपुर बनाम नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय के बीच खेला गया।
जिसमें नार्क बंगाल विश्वविद्यालय ने 01 अंक तथा वीर बहादुर सिंह
पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर 09 अंक बनाकर एक पाली 08 अंक से विजेता
हुई।
दूसरा
मैच वर्दमान विश्वविद्यालय बनाम विद्यासागर विश्वविद्यालय के बीच खेला
गया। जिसमें विद्यासागर विश्वविद्यालय ने 02 अंक तथा वर्दमान
विश्वविद्यालय 11 अंक बनाकर एक पाली 09 अंक से विजेता हुई।
तीसरा
मैच वर्दमान विश्वविद्यालय बनाम नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय के बीच खेला
गया। जिसमें नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय ने 02 अंक तथा वर्दमान
विश्वविद्यालय 05 अंक बनाकर एक पाली 03 अंक से विजेता हुई।
चौथा
मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर बनाम विद्यासागर
विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें विद्यासागर विश्वविद्यालय ने 02 अंक
तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर 12 अंक बनाकर एक
पाली 10 अंक से विजेता हुई।
उक्त
अवसर पर कुलसचिव संजीव सिंह, आयोजन सचिव डॉ0 मुन्ना सिंह, डॉ राजकुमार
सोनी, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ संतोष कुमार, शैलेश प्रजापति , डॉ आलोक दास,
अमलदार यादव, देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ0 रामाश्रय शर्मा, डॉ0 आलोक सिंह,
अशोक सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, खेल सहायक रजनीश सिंह, अरूण कुमार िंसंह एवं
निर्णायक की भूमिका में डॉ0 आनन्द प्रकाश, जयन्त सरकार, लालबहादुर यादव,
हूबलाल यादव, अनुराग यादव, सन्तोष सिंह, शेलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।