वित्तविहीन शिक्षकों ने भरी हुंकार
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_897.html
सिकरारा(जौनपुर) सम्मान
जनक मानदेय भुगतान की मांग, समान कार्य के समान वेतन व सेवा नियमावली सहित
विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक
व प्रधानाचार्य महासभा संघ के बैनर तले लामबंद वित्तविहीन शिक्षकों ने मां
शारदा बालिका इण्टर कालेज खानापट्टी पर बैठक कर मानदेय के लिए सरकार के
खिलाफ हुंकार भरा।
इस दौरान शिक्षक नेताओं ने
वित्तविहीन इंटर कालेजों के शिक्षकों की स्थिति को मनरेगा मजदूरों से भी
खराब बताया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य महासभा के प्रधान
महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि आगामी 4 दिसम्बर को लखनऊ में नदवा कालेज के
सामने हनुमान सेतु के निकट झूलेलाल वाटिका में आयोजित महाम्मेलन को सफल
बनाने के लिए आप सभी लोग भारी संख्या में पहुंचे। उन्होंने सम्मेलन को सफल
बनाने के लिये प्रधानाचार्यो व प्रबंधकों के साथ शिक्षकों से अपील किया कि 4
दिसम्बर को विद्यालय में तालाबंदी कर सभी महाम्मेलन में लखनऊ पहुंचे।
उन्होंने कहा कि शिक्षकहित की लड़ाई लड़ने वाले लखनऊ के शिक्षक विधायक व
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी व प्रधानाचार्य महासभा के प्रदेश
अध्यक्ष शिक्षक विधायक संजय मिश्र के नेतृत्व में सरकार 4 दिसंबर को
वित्तविहीन शिक्षकों के हित के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है।
प्रधान
महासचिव ने कहा कि 80 फीसद माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने वाले वित्तविहीन
इंटर कालेजों के शिक्षकों की हालत मनरेगा मजदूरों से भी खराब है। पिछली
सरकार ने इन शिक्षकों को 800 से 1000 रुपये का शासनादेश जारी कर प्रबुद्ध
वर्ग का घोर अपमान किया। दुर्भाग्य यह भी रहा कि शिक्षकों के लिए घोषित
किया गया यह मानदेय भी जिला विद्यालय निरीक्षकों की हठधर्मिता से शिक्षकों
के खातों में नहीं पहुंच पाया। जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि मानदेय के
शासनादेश को नियमित करते हुए शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी शासनादेश में
सम्मिलित करते हुए सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। पिछली सरकार में स्वीकृत 200
करोड़ रुपये के अंतर्गत अवशेष धनराशि के भुगतान की व्यवस्था की जाए।
शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाए।
इस
अवसर पर प्राधानाचार्य महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाल, विकास
सिंह, श्यामधर मिश्र, जय प्रकाश यादव, सुशील सिंह, अंकुर द्विवेदी, श्रवण
यादव, राहुल यादव, सन्तोष उपाध्याय आदि प्रमुख रहे। संचालन जिला महामंत्री
शरद कुमार सिंह व आभार प्रधानाचार्य सन्तोष यादव ने ज्ञापित किया।