प्रेक्षक का हुआ आगमन
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_888.html
जौनपुर । राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत एवं नगरीय निकाय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा नामित प्रेक्षक आलोक कुमार तृतीय खाद्य एवं रसद आयुक्त सोमवार को जिले में पधार चुके है वे लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह गंगा में निवास कर रहे है वहा का बेसिक फोन नम्बर 05452-261316 है मा. प्रेक्षक जी का सीयूजी मोबाइल नम्बर 9919104053 है। इनके लाइजन आफिसरध्जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह का मोबाइल नम्बर 9453091818 है। प्रेक्षक से चुनाव सम्बन्धी किसी भी समस्या को मिलकर अवगत कराने के लिए पूर्वान्ह 10 से 11 बजे के बीच मिल सकते है।