मान श्रृखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_861.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव क्षेत्र के शीतला चैकियां में स्थित विद्यालय श्री शीतला देवी उ.मा. विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव श्रृखला बनाकर संदेश दिया कि सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो लोकतंत्र की यही पुकार वोट देना सबका अधिकार जो नही चेत पायेगा पांच साल पछतायेगा अच्छे आदमी को वोट दो भ्रष्टाचारी को रोक दो विद्यालय की छात्रा सुमन व कंचन ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में हमारे अभिभावक गण उसी को वोट देना चाहिए जो सरकारी स्कूलो के प्रति अच्छी सोच रखते हों विद्यालय में शौचालय, चहारदिवारी, शुद्ध हवा, पेयजल, बैठने के लिए डेक्स बेन्च व पठन पाठन की उचित व्यवस्था अपने निधि से करें। हम सरकारी स्कूल में पठने वाले बच्चो के भविष्य के प्रति राजनेता कोइ नही सोचते यह समय उचित है कि हम सभी को अच्छे उम्मीदवार को चुनकर भेजे जो हमारे प्रति अच्छी ख्याल रखे। रमेश यादव ने कहा कि नगर परिषद के प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत आपके वोट खरीदने के लिये झोंक दिये है। इनसे सावधान हो जाइये रोड शो जनसभा व पैदल मार्च करके आपको भ्रमित करने के फिराक में है। तरह तरह के लालच व आशावादी बनाकर आपका कीमती मत खरीदने के चक्कर में है यदि आप सावधान नही होंगे तो फिर पांच साल पछतायेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र बहादूर सिंह व रविन्द्र सिंह अध्यापक ने कहा कि मतदाता को बिना किसी व्यक्तगत लाभ, बिना आर्थिक प्रलोभन, स्वच्छ छवि एवं ईमानदार प्रत्याशी को भयमुक्त होकर मतदान करें। लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है। जो भी उम्मीदवार आपका वोट खरीदने की कोशिश करें उसे आप अरगिज वोट न दे। श्रृंखला में शिक्षक अरूण कुमार, लालजी, संजय, शान्ति, देवराज सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।