बीमार जौनपुर का इलाज डॉक्टर बीना त्रिपाठी ही कर सकती है : संजय सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_828.html
जौनपुर। जाति धर्म की राजनीत ने जौनपुर को बीमार बना दिया ।
बीमार जौनपुर का इलाज डॉक्टर बीना त्रिपाठी ही कर सकती है आम आदमी पार्टी
के राष्ट्रीय प्रवक्ता यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आज यहां नवाब साहब हाता
में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही उन्होंने कहा कि आम
आदमी पार्टी बदलाव व विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मांग रही है बाकी सभी
दल जाति और धर्म की राजनीति के आधार पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं श्री सिंह
ने कहा कि आम आदमी पार्टी समाज को जोड़ने की बात करती है उन्होंने कहा कि
मंदिर मस्जिद के नाम पर शासन करने वाले लोग जौनपुर का विकास नहीं कर सकते
उत्तर प्रदेश का विकास आम आदमी पार्टी ही कर सकती है चलता है सभा को
संबोधित करते हुए सभा को संबोधित करते हुए अजमेर से आये शहनाज हिंदुस्तानी
ने कहा कि विकास के मूद्दे पर उत्तर प्रदेश का कोई दल बात नहीं कर रहा है
आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली ऐतिहासिक काम किया है पार्टी को उत्तर
प्रदेश में जनता ने मौका दिया तो नगरों का विकास आम आदमी पार्टी ही करेगी ।