जावेद सिद्दीकी उतरे चुनाव प्रचार में
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_806.html
जौनपुर। सपा प्रत्याशी पूनम मौर्या के समर्थन में अब धीरे धीरे परम्परागत मतदात लौटने लगे है । सपा नेता प्रचार समाप्त होने के अंतिम घड़ी में चुनाव प्रचार शुरू किया है। आज युवा सपा नेता जावेद सिद्दीकी सपा प्रत्याशी के पक्ष में सघन चुनाव प्रचार किया। जावेद के प्रचार में उतरने से एक बार फिर से चुनावी गणित बदल गयी है। फिलहाल अभी दो दिन का समय मतदताओ के पास है। वे अपनी सूझबूझ के साथ अपने नये चेयर मैन का चुनाव करेगे।