सड़क हादसों में दो युवक गंभीर
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_772.html
जौनपुर। शाहगंज और खेतासराय थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो युवक घायल हो गये। घायलों को स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उक्त दोनों युवकों की हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी 23 वर्षीय अरूण पुत्र राम अचल बाइक से शाहगंज आ रहा था जैसे ही शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजाद क्रासिंग के समीप पहुंचा कि तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार सुल्तानपुर जनपद के सरैयां बरुआरी पुर गांव निवासी 25 वर्षीय बिजेंन्दर पुत्र बजरंगी बाइक से अपने घर सरैयां जा रहा था। पक्खनपुर मोड़ के समीप पहुंचा कि सामने से आ रही बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उपचार हेतु स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया।