सांसद, विधायक उतरे चुनाव प्रचार में, चुनावी माहौल और गरमाया
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_758.html
जौनपुर। निकाय चुनाव अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत दर्ज कराने के लिए मतदाताओ के घर पर जाकर अपने अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है। इस चुनाव को भाजपा ने काफी गम्भीरता से लिया है। पार्टी के विजय रथ में कोई रूकावट न आये इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आकर जनसभा कर गये है। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय जौनपुर आकर रोड शो का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओ में जोश भर गये है। मंत्री सांसद और विधायको ने चुनाव प्रचार की कमान सम्भाल लिया है।
रविवार को मछलीशहर के सांसद रामचरित निषाद, जफराबाद के विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह भारी संख्या में समर्थको के साथ मतापुर, बाजिदपुर दक्षिणी समेत अन्य वार्डो में जाकर भाजपा प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव और सभासद प्रत्याशी विनय वर्मा, गुंजा सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। बड़े नेताओ द्वारा प्रचार करने से चुनावी माहौल में काफी गर्माहट आ गयी है। इन नेताओ द्वारा की जा रही मेहनत का फल फिलहाल एक दिसम्बर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि ये लोग मतदाताओ को रिझाने में कितने कामयाब हुए है।
रविवार को मछलीशहर के सांसद रामचरित निषाद, जफराबाद के विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह भारी संख्या में समर्थको के साथ मतापुर, बाजिदपुर दक्षिणी समेत अन्य वार्डो में जाकर भाजपा प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव और सभासद प्रत्याशी विनय वर्मा, गुंजा सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। बड़े नेताओ द्वारा प्रचार करने से चुनावी माहौल में काफी गर्माहट आ गयी है। इन नेताओ द्वारा की जा रही मेहनत का फल फिलहाल एक दिसम्बर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि ये लोग मतदाताओ को रिझाने में कितने कामयाब हुए है।