दीपमाला ने झोक दी पूरी ताकत, मांगा मतदाताओ का आशीर्वाद
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_716.html
जौनपुर। चुनाव प्रचार थमने में मात्र कुछ घंटे शेष बचा है। ऐसे सभी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस की बागी प्रत्याशी दीपमाला सेठ और उनके समर्थको ने पूरी ताकत झोक दिया है। दीपमाला सेठ आज देवचंदपुर शकरमण्डी चैकिया और सिपाह इलाके में चुनाव प्रचार के अपने पक्ष में वोट करने की अपील किया। उन्होने जनता से एक मौका मांगते हुए कहा कि अगर आप लोगो का पूरा आशीर्वाद मिला तो 15 वर्षो में हुए विकास कार्यो से अधिक मात्र पांच वर्ष में करके दिखा दूंगी।