प्रेेक्षक ने चुनाव की तैयारियों की किया समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_708.html
जौनपुर । प्रेक्षक आलोक कुमार तृतीय ने कलेक्टेªट सभागार में जिले के सभी आर.ओ. एवं प्रमुख प्रभारी अधिकारियों के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 चुनाव की समीक्षा किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल मजिस्टेªट को तैनात किया गया है जिले के तीन नगर पालिका छः नगर पंचायत अध्यक्ष एवं 168 वार्डो में सदस्यों का मतदान 29 नवम्बर 2017 को प्रातः 7ः30 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न कराया जायेगा। जिसमें पुरुष मतदाता 168073, महिला मतदाता 144435 है कुल मतदाता 312508 है। कुल मतदान केन्द्र 127 तथा मतदान स्थल 422 है। जिसमें संवेदनशील मतदान केन्द्र 32, संवेदनशील मतदान स्थल 101, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र 20, अतिसंवेदनशील मतदान स्थल 70, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र 12, अतिसंवेदनशील प्लस स्थल 40 है, जिसके लिए 16 जोनल मजिस्टेªट तथा 34 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कुल 422 मतदान स्थालों के लिए कुल 1868 कर्मचारियों को तैनात किया गया है जिसमें आरक्षित कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक के.के.चैधरी ने बताया कि नगरीय निकायवार मतदान स्थालों पर स्टेटिक पुलिस कर्मचारियों में कुल उपनिरीक्षक 389, हे0का0 133, कास्टेबल 1262, होमगार्ड 1192 के अलावा 13.5 सेक्शन पीएचसी तैनात किये गये है। उन्होंने अबतक पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के बारे में मा. प्रेक्षक जी को विस्तार से अवगत कराया। अपर जिला मजिस्टेªटध्आदर्श आचार संहिता प्रभारी रामआसरे सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन में 122 वाल राइटिंग, 5514 पोस्टर, 3775 बैनर, अन्य 150 कुल 9561 को हटाया गया है तथा नौ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। आचार संहिता अनुपालन हेतु 11 उड़नदस्ताध्निगरानी टीम का गठन किया गया है। प्रेक्षक ने सभी आर.ओ.ध्उपजिला मजिस्टेªट को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पडने वाले निकाय चुनावध्कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार माने जायेगे। इस अवसर पर आर.ओ., उपजिला मजिस्टेªट सदर प्रियंका प्रियर्दशनी, केराकत अयोध्या प्रसाद, मड़ियाहॅू जगदम्बा सिंह, मछलीशहर विमल कुमार दुबे, बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, शाहगंज जयनारायण सचान सहित सभी आर.ओ. उपस्थित रहे। प्रेक्षक के लाइजन आफिसर अजय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।