कार की चपेट मे आने से बाइक सवार घायल ,हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_691.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेलवार मोड़ पर नेशनल हाइवे पर रविवार की दोपहर कार की चपेट मे आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो
गया। मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रजीत 45 वर्ष निवासी बेरमांव रामनगर अपनी बाईक से मुंगराबादशाहपुर आ
रहा था। वह जैसे ही नेशनल हाइवे पर पहुंचा जौनपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा
रही कार की चपेट मे आ गया ,| जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आस पास
के लोगो ने उसे उपचार हेतु मुगरा पीएच सी ले गए जहां हालत गम्भीर देख
चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उप़ार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर
दिया , हालत गम्भीर बतायी जाती है।