तीन पालियों मेें दिया मतगणना का प्रशिक्षण

जौनपुर । कलेक्ट्रेट स्थित प्रेेक्षागृह में मतदान कार्मिकों को तीन पालियों मेे मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण दयाराम ने बताया कि 1 दिसम्बर  को प्रातः 8 बजे से सभी निर्धारित स्थानों पर मतगणना करायी जायेगी। मतगणना को सकुशल शान्तिपूर्ण निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सभी 75 आरओध्एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे पूर्वान्ह तक। द्वितीय पाली 11ः30 से अपरान्ह 1ः30 बजे तक तृतीय पाली 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक कुल 990 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण अधिकारी दयाराम ने मतगणना प्रारम्भ करने से लेकर मतगणना समाप्ति तक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने मतगणना कार्मिको को निर्देश दिया कि वे प्रातः 6 बजे अपने मतगणना तैनाती स्थल पर पहुंच जाय। प्रभारी अधिकारी मतपत्रध्मतगणना प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि मतगणना पार्टी मे एक मतगणना पर्यवेक्षक 3 मतगणना सहायक, एक अतिरिक्त मतगणना सहायक कुल 5 मतगणना कार्मिक 1 टेबल पर तैनात किये गये है। मतगणना पर्यवेक्षक प्रपत्रों की तैयारी करेंगे। मतगणना सहायक मतपत्रों की गिनती करेंगे व अतिरिक्त मतगणना सहायक मतपेटी को स्ट्रांग रूम से लायेगा व मतगणना समाप्ति के बाद वापस ले जायेगा।   मतगणना स्थल पर भोजन एवं पानी की व्यवस्था रहेगी। मतपत्रों की गिनती के पहले आरओ टेबल पर डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी। आरओ द्वारा मतों का अंकन आनलाईन कराया जायेगा। विजयी प्रत्याशी को भी प्रमाण पत्र आनलाईन दिया जायेगा।

Related

news 9016804872019709761

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item