जीवन अधूरा योग बिना, बचपन सूना योग बिनाः डा. हेमंत
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_672.html
जौनपुर।
नगर के कन्हईपुर में स्थित एक स्कूल के बच्चों के लिये
आयोजित 5 दिवसीय योग शिविर शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। युवा भारत
पतंजलि जौनपुर के सौजन्य से आयोजित शिविर में योग प्रशिक्षक डा. हेमन्त
जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि और महामंत्री कुलदीप योगी ने बच्चों को योग
के क्रियात्मक अभ्यास का विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। इस दौरान प्राणायाम,
आसन, योगिंग, जागिंग, सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। साथ ही बच्चों को
योग महत्व के बारे यह जानकारी दी गयी कि आप जीवन के जिस क्षेत्र में आगे
बढ़ना चाहते हैं, योग आपको शक्ति, उत्साह और आत्मबल प्रदान करता है। इसके
बिना जीवन अधूरा है तथा बचपन भी सूना रहता है। इस अवसर पर प्रबन्धक,
प्रधानाचार्य, स्टाफ आदि मौजूद रहे।