भ्रमण शील रहकर सम्पन्न कराये मतदान

जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया सभी सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल मजिस्टेªट को निर्देशित किया है कि नगर निकाय    कराने लिए 29 नवम्बर मतदान के दिन भ्रमण शील रहकर विशेषकर अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक सतर्क रहेंगे। मतदान समाप्त हो जाने पर उन पार्टियों को पूर्ण कर निर्धारित वाहन से निर्धारित स्ट्रांगरुम के लिए रवाना करायेंगे। सभी सेक्टर मजिस्टेªट अपने पीठासीन अधिकारी से सम्पर्क कर डायरी पढेगें व उनकी सामग्री निर्धारित काउन्टर पर जमा करायेंगे। तदोपरान्त वे निर्धारित प्रारुप में प्रमाण-पत्र व सेक्टर,जोनल मजिस्टेªट को डायरी देंगे। कोई भी जोनलध्सेक्टर मजिस्टेªट अन्तिम बाक्स जमा हो जाने तथा स्ट्रांग रुम सील हो जाने के पूर्व तक जमा स्थल से प्रस्थान नहीं करेंगे। आर.ओ.,उपजिला मजिस्टेªट से लिखित अनुमति के बाद ही प्रस्थान करेंगे।
                         

Related

news 6758749798232376235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item