शिक्षा की रोशनी हर घर तक पहुंचाना ही मेरा मकसदः अजंना सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_615.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव का चुनाव प्रचार थमने में मात्र दो दिन ही शेष बचा है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत दर्ज कराने के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सभी लोग मतदाताओ के घर घर पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है। इसी क्रम में एक है वार्ड संख्या 8 चांदपुर से चर्चित निर्दल प्रत्याशी अंजना सिंह। अंजना सिंह अपने समर्थको के साथ वार्ड के सभी वोटरो के घर जाकर अपने चुनाव निशान छाता पर मुहर लगाकर भारी मतो से विजयी बनाने की अपील कर रही है। अंजना मतदाताओ से वादा कर रही है कि यदि आप लोगो का आशीर्वाद मिला तो हम अपने वार्ड के हर गली हर मोहल्ले में सड़क, नाली, इण्टर लाकिंग ,सफाई, प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ हर घर में पानी पहुंचाने के लिए काम करूंगी। क्यो कि मेरा मकसद केवल जनता का सेवक बनकर वार्ड का विकास ही करना है। उन्होने कहा आप सभी लोग जानते ही है कि मै किस परिवार की बहू हूं। मेरे परिवार के लोग शिक्षा जगत से जुड़े हुए है। शिक्षा की रोशनी भी हर घर तक पहुंचाना मेरे जीवन का मकसद होगा।