योग्य प्रत्याशी निकाय में चुनकर लायें

  जौनपुर। नगर पालिका क्षेत्र में स्थित शिवांगी महिला महाविद्यालय पचहटियां में   मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेरा वोट मेरा प्रदेश संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक अविनाश दूबें व आशुतोष यादव ने कहा कि नगर पालिका के प्रत्याशी इस समय चुनाव मैदान मेें पूरी तरह से उतर चुके है धनबल, बहुबल और पैसा देकर लालच देकर आपका किमती वोट खरीदने के फीराक में है इनसे सावधान रहियें आपका किमती वोट खरीदकर पाच साल राज करेगें और आप जहां के तहा रह जायेंगे। शिक्षक विजय त्रिपाठी व अवनीश कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र में चुनाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण है , स्थानीय निकाय में चुने हुए जनप्रतिनिधि नगर के विकास हेतु लोकहित में योजनाए बनाते है शहरी निकाय के विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इस भूमिका को सार्थक करने के लिए, स्वच्छ छवि के योग्य प्रत्याशी स्थानीय निकाय में चुनकर लायें। महाविद्यालय की छात्रा इरफान फातिमा, अनुपमा यादव, ने लोगो को शपथ दिलवाया कि बिना किसी व्यक्तिगत लाभ के, बिना आर्थिक प्रलोभन के वोट देगें। जिस प्रत्याशी की स्वच्छ एवं इमानदार होगी हम उसे ही वोट देंगे। भयमुक्त होकर मतदान करेंगे। यदि हमे कोइ प्रलोभन देगा उसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकरी, से करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में अपना विचार संदीप यादव, रूपाली यादव, पल्लवी, कुमकुम, नेहा, आदि ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश यादव ने किया।

Related

featured 1994789913079658079

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item