डीएम-एसपी ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_577.html
जौनपुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र व आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी ने
शुक्रवार को बताया कि बीआरपी इण्टर कालेज से नगर पालिका जौनपुर के मतदान
कार्मिको को 16 टेबल से थैला, बैलेट बाक्स तथा जफराबाद के लिये 1 टेबल से
वितरण किया जायेगा। मतपत्र आदि लेने के बाद मतदान कर्मियों को ड्यूटी के
लिये वाहन बीआरपी मैदान में मिलेगा जिसका भी उन्होंने निरीक्षण किया।
उन्होंने एआरटीओद्वय को निर्देशित किया कि वह गाड़ी मालिकों को निर्देशित
करें कि 27 नवम्बर की सायं 6 बजे तक हर हाल में निर्धारित स्थानों पर वाहन
उपलब्ध हो जायं जिससे कार्मिको को समय से ड्यूटी के लिये भेजा जा सके। इस
अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, एडीएम आरपी मिश्र, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा.
अनिल पाण्डेय, बीआरपी के प्रधानाचार्य सुबास सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।