मोटर साईकिल जुलूस निकालकर प्रवीण सिंह पिंटू ने दिखाई अपनी ताकत
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_517.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार बंद हो गया। अंतिम दिन चेयर मैन पद के प्रत्याशियो समेत सभी सभासद के प्रत्याशियो ने पूरी ताकत झोक दिया। इसी कड़ी में वार्ड नम्बर चार रामनगर भड़सरा वार्ड के निर्दल प्रत्याशी प्रवीण सिंह पिंटू ने विशाल जुलूस निकालकर अपने शक्ति का एहसास करा दिया। मोटर साईकिल जुलूस को हरी झण्डी समाजसेवी राकेश सिंह डब्बू दिखाकर रवाना किया। यह जुलूस भदेसर से शुरू होकर लाइनबाजार डाक बंगला कालोनी मतापुर अनुमपम टिचर कालोनी हुसेनाबाद होते हुए पुनः कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से संजय तिवारी, अभिनव सिंह साहिल, पंकज सोनकर, गौरव सिंह समेत भारी संख्या में समर्थको ने भाग लिया।