चुनाव में दिलचस्पी, सफाई की अनदेखी
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_504.html
जौनपुर। नगर पालिका के चुनाव में अफसर प्रशिक्षण में व्यस्त हैं तो तमाम कर्मचारी विभिन्न वार्डों में चोरी छिपे प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हुए हैं। कई कर्मचारी तो रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर गायब हो जाते हैं। इससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। तमाम मुहल्लों में दोपहर से लेकर शाम तक कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां तक नहीं पहुंच रही हैं। इससे जगह-जगह गंदगी बिखरी रहती है। स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पालिका का हर कर्मचारी अपनी पसंद का मेयर और पार्षद चाहता है। इसके लिए विभागीय कर्मचारी जहां गुप्त रूप से प्रत्याशियों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। वहीं, सफाई कर्मचारी उनसे दो कदम आगे निकल रहे हैं। कई वार्डों में सभासद का चुनाव लड़ने वालों के प्रचार की कमान संभाल रखी है। सूत्रों की मानें तो यह सफाई कर्मचारी सुबह डयूटी पर निकलते समय रजिस्टर में हाजिरी अंकित कर देते हैं और सुपरवाइजर को अपना चेहरा दिखा देते हैं। इसके बाद किसी न किसी बहाने यह कार्य को छोड़कर प्रचार में शामिल हो जाते हैं। इससे सुबह होने वाली सफाई व्यवस्था पर ग्रहण लग रहा है। अनेक वार्डों में दोपहर से लेकर शाम तक चैराहों व सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर नहीं उठाए जाते। इससे आवारा पशु कूड़े को पूरे मुहल्ले में फैलाते देखे जा सकते हैं। दर्जनों नागरिकों ने बताया कि चुनाव शुरू होने के बाद सफाई कार्य समय से नहीं होता। कूड़ा उठाने में लापरवाही बरती जा रही है। अफसर भी चुनाव में व्यस्त होने से शिकायतों पर गौर नहीं कर रहे हैं।