सोमवार को थम जायेगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ले लगायी पूरी ताकत

जौनपुर। सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम जायेगा। 24 घंटे से कम समय बचने के कारण माननीय बनने का सपना लेकर चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने दाम साम दण्ड भेद हर तरह तरीका अपना रहे है। कोई इलाके की तस्वीर बदलने का वादा कर रहा तो कोई विकास की गंगा बहाने सपना दिखाकर मतदाताओ को रिझा रहा है।  उधर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अमला भी कमर कस चुका है। 29 नवंबर को मतदान कराने के लिए पो¨लग पार्टियां भी 28 को निर्धारित स्थानों से रवाना होंगी, जिसके लिए कार्मिकों का रेंडमाइजेशन भी प्रेक्षक की मौजूदगी में सोमवार को किया जाएगा।
तीन नगर पालिका, छह नगर पंचायत और 168 सभासद के लिए 29 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए 1100 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रत्याशी निकाय चुनाव में खुद माहौल बनाने के लिए हर स्तर पर उतर आए हैं। वे अब रैलियों, जनसभा व नुक्कड़ सभा के जरिए जबर्दस्त प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इनमें बहुत से तो आदर्श आचार संहिता के निर्देशों तक को दरकिनार कर अपने सपने को साकार करने में जुटे हुए हैं। वे रविवार को दिनभर जुलूस निकालकर माहौल बनाने जुटे दिखे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्रा ने बताया कि प्रचार का दौर 27 नवंबर की शाम पांच बजे बंद हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक इसके बाद टीवी, केबल -चैनल, रेडियो-¨प्रट मीडिया आदि द्वारा विज्ञापन भी नहीं होगा। सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता का अनुपालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आने वाले लोगों को जिले के बाहर भेज दिया जाएगा। आचार संहिता का पालन कराने व निष्पक्ष मतदान करने के लिए हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों पर चे¨कग कराई जाएगी, जिसके लिए सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर निर्देश दे दिया गया है। 29 नवंबर को मतदान कराने के लिए 422 पो¨लग पार्टियां निर्धारित स्थल से रवाना होंगी, जिनका आखिरी रेंडमाइजेशन 27 नवबंर को किया जाएगा।

Related

news 1578532476184049410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item