दो लाख में भैस बेचने को तैयार नहीं पालक
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_480.html
जौनपुर। केराकत तहसील के अंतर्गत ग्राम नदौली डेढूवाना के निवासी प्रभुनाथ पाल ने एक मुर्रा नस्ल की भैंस अपने पास बड़े ही प्यार से पाल रखी है । जिसका नाम उन्होंने लवली रखा है जिसके बारे में पूछने पर उन्होंने इसकी खासियत बताई की इसकी मां भी मुर्रा नस्ल की थी जो 18 लीटर दूध देती थी जिसको हरियाणा से सीमेन मंगवाकर इसे कंसीव करवाया गया तो यह बढ़िया नस्ल की पढ़िया प्राप्त हुई । जिसने पहला बच्चा पैदा करने में अनुमानित 22 लीटर दूध दिया और इस बार भी व्याने वाली है जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है ।ं इस समय जो खरीददार पहुंच रहे हैं वह इसकी अनुमानित लागत 2 लाख रुपए तक लगा चुके हैं लेकिन प्रभुनाथ पाल का कहना है कि इसको हमने बड़े प्यार से अपने बेटे की तरह पाला है इसको बेचेंगे नहीं । इसकी पढ़िया भी इसी तरह की होगी और कोई अपने बच्चे को बेचता नहीं।