मौत का पुल बन गया है धनियांमऊ पुल

जौनपुर। जिले के  बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ पुल के रेलिंग तोड़ अनियंत्रित इंडिको कार खाई में पलट गई। उसी दौरान असन्तुलित कंटेनर ट्रक भी कार पर जा गिरा जिससे कार चालक पति की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि पत्नी, पुत्र व पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की रात साढ़े नौ बजे की है। बताते हैं कि वाराणसी नाटी इमली निवासी 35 वर्षीय शरद कुमार अपनी 32 वर्षीय पत्नी प्रगति, 7 वर्षीय पुत्र शोदा एवं 4 वर्षीय पुत्री सामवी के साथ लखनऊ से अपनी इंडिको कार से वाराणसी जा रहे थे। किसी कारण वश धनियामऊ स्थित सकरे पुल पर पहुँचते ही कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ करीब 25 फुट गहरे खाई में पलट गई। उसी दौरान पीछे से आ रही मालवाहक कंटेनर ट्रक भी असन्तुलित होकर खाई में गिरी कार पर जा गिरी। ट्रक के गिरते ही कार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य मे लग गयी। पुलिस की मौजूदगी में दो जेसीबी की मदद से घायल महिला एवं बच्चो को बाहर निकाल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। अथक प्रयास के बाद जब तक चालक शरद को निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये।

Related

featured 3600780543121732167

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item