अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , चार लाख रूपये की शराब बरामद

जौनपुर। मछलीशहर और पवारा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से चलाई जा रही एक शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। मौके से भारी मात्रा शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत चार लाख रूपये बतायी जा रही है। इस मामले में एक शराब तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह अवैध कारोबार तीन सगे भाई अपने घर पर ही करते थे।
एसपी के के चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेस को सम्बाधित करते हुए बताया कि चुनाव को देखते हुए अवैध शराब और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कल रात मछलीशहर कोतवाली पुलिस और पवारा थाने की टीम अपराधियों की तलास में सुजानगंज चैराहे के पास थी। उसी समय मुखवीर सूचना दिया कि थलोई गांव में देशी शराब बनाने का कारखाना चल रहा है। दोनो टीमें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तो तीन लोग एक स्कार्पियों गाड़ी शराब लाद रहे है। पुलिस को देखते ही दो लोग अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले एक मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। एक मकान में तलासी लिया गया तो दो प्लास्टिक के ड्रम में 400 लीटर ओपी 55 लीटर मिलवाटी शराब शीशियां रैपर होलोग्राम स्टीकर पैकिंग मशीन एक स्कार्पियों व एक पल्सर मोटर साईकिल बरामद हुआ है। पकड़े गया तस्कर सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि फरार हुए दोनो लोग मेरे सगे भाई है। हम लोग काफी दिनो से अवैध शराब बनाकर बेचने का कार्य करते है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.      सत्य प्रकाश यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी बारा थाना सुजानगंज जौनपुर ।
फरार अभियुक्तों का विवरण-
1.      संजय यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी उपरोक्त ।
2.      पप्पू यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी उपरोक्त ।
बरामदगी का विवरण-
   दो प्लास्टीक के नीले ड्रम  में 400 लीटर ओ0पी,दो प्लास्टीक के हरे नीले रंग के ड्रम में 50-50 लीटर मिलावटी शराब,20 लीटर के 10 बोतल में 200 लीटर मिलावटी शराब,4750 प्लास्टिक की खाली शीशी,3500 सौ ढक्कन जिसपर indian gly cols ltd(distillery)  Gorakhpur  SIR SHADILAL DISTILLERY MANSURPUR LORDS DISITILERY LIMITED UP EXICSE लिखा हुआ , बाम्बे स्पेशल विस्की लिखा 9550 रैपर,दबंग देशी शराब तीब्र लिखा 3750 रैपर, होलोग्राम स्टीकर के 4 बण्डल,7 अदद दफ्ती के गत्ते, पीले रंग का पाउडर डिब्बा में, एक टंकी सफेद 500 लीटर की जिसमें 50 लीटर करीब मिलावटी शराब, एक अदद शीशी पैकिंग मशीन, एक अदद महिन्द्रा स्कार्पियों यूपी 62 एवाई3295 एक अदद पल्सर मोटर साइकिल यूपी 62एल1589  
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.      सिद्धार्थ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर ।
2.     उ0नि0  विद्यासागर प्रसाद,थानाध्यक्ष पवारा ।
3.     उ0नि0  महेन्द्र यादव,का0 रामधनी यादव,का बालमुकुन्द दूबे,का0 उमेश कुमार,का0 परमहंश यादव,का0 समशेर यादव,एचसी जयचन्द्र यादव थाना मछलीशहर जौनपुर ।
4.     एचसी कलीमुद्दीन खां,का0 अनुज सिंह, का0 सरफराज खां थाना पवारा जौनपुर ।

Related

news 5978068608789573291

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item