माया टण्डन ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में किया जनसम्पर्क
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_460.html
जौनपुर। तीन बार पति दिनेश टण्डन ने जनता के समर्थन से नगर पालिका परिषद की कुर्शी हासिल करने के बाद अब उनकी पत्नी माया टण्डन अध्यक्ष बनने के लिए खून पसीना बहा रही है। वे बसपा की हाथी पर सवार होकर जनसमर्थन प्राप्त करने की पूरी कोशिश कर रही है। आज वे मुस्लिम बाहुल्य इलाके में जाकर चुनाव प्रचार किया। माया टण्डन सूबह शाही किला, शिया जामा मस्जिद, समेत कई वार्ड में जाकर जनता आशीर्वाद प्राप्त किया। मालूम हो कि नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष दिनेश टण्डन लगातार तीन बार जीतकर जीत की हैट्रिक लगा चुके है।