सामूहिक विवाह शर्म नहीं, बल्कि स्वाभिमान हैः स्वामी अम्बुजानन्द
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_455.html
जौनपुर।
सामूहिक विवाह शर्म नहीं, बल्कि स्वाभिमान है, क्योंकि दहेज रहित ही सही
मायने में आदर्श विवाह है। उक्त बातें शिव सेवा संस्थानम् के
संस्थापक/निर्वाहक स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज ने प्रेस को जारी
विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक संस्था जेब्रा
फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित सर्वधर्म सामूहिक
विवाह वास्तव मंे एक अच्छी पहल है। इस तरह के पुनीत कार्य में समस्त लोगों
का सहयोग होना चाहिये। सभी योग्य युवक-युवतियांे के अभिभावकों को ऐसे
कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिये जो समाज के लिये संदेश होगा। स्वामी जी
ने कहा कि दहेज रूपी दानव का पंजा इतना विशाल है कि वह धीरे-धीरे समाज को
अपने शिकंजे में बुरी तरह कसता जा रहा है। अन्त में उन्होंने समस्त
जनपदवासियों से ऐसे पुनीत महायज्ञ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही योग्य
युवक/युवतियों के अभिभावकों से अपील किया है।