माया टण्डन ने कई वार्डो में जाकर किया चुनाव प्रचार
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_445.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार सोमवार की शाम थम जायेगा। कम समय बचने के कारण सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थको के साथ चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आज बसपा प्रत्याशी माया टण्डन ने अपने समर्थको के साथ रामनगर भगौती कालोनी लाईन बाजार समेत कई मोहल्लो में जाकर मतदाताओ का आशीर्वाद लिया। माया टण्डन अपने पति के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो का हवाला देकर वोट मांग रही है। उधर बसपा प्रत्याशी के पति नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन नगर के कई वार्डो में जाकर वोट मांगा। माया टण्डन के साथ अंजली कपूर, सीमा सिंह, माया मिश्रा, वीभा कपूर,
सुधा कपूर, प्रभा गुप्ता, आशा मौर्या, और रमा देवी अन्य साथी लोग मौजूद रहे।