चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपाईयो ने दिखाई अपनी ताकत
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_433.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार बंद हो गया। अंतिम दिन समाजवादी कार्यकर्ताओ ने अपना दमखद दिखाया। आज सूबह सपा प्रत्याशी पूनम मौर्या के समर्थन में रेलवे स्टेशन से मोटर साईकिल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में पूर्व मंत्री व मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विधायक जगदीश सोनकर, पूर्व मंत्री संगीता यादव, युवा सपा नेता जावेद सिद्दीकी शामिल रहे। यह जुलूस सुतहट्टी बाजार, कोतवाली चौराह ,शाहीपुल, ओलंदगंज, पालिटेक्निक चौराहा होते हुए लाईनबाजार ,कचेहरी रोड़ ,सदभावना पुल से गुजर कर पूनम कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस भारी संख्या युवजन सभा छात्र सभा समेत भारी संख्या में सपा नेता शामिल रहे।