कांग्रेस की बागी प्रत्यासी दीपमाला सेठ ने किया रोड शो
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_422.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपमाला
सेठ ने नगर के भंडारी स्टेशन से शनिवार को रोड शो निकाला। इस दौरान भारी संख्या में उमड़ी समर्थकों की भीड़ देख वह गद्गद नजर आयी। उनके वाहन पर
उनके पति एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी आदर्श सेठ
गुड्डू भी लोगों का अभिवादन कर रहे थे।
इस मौके पर उमड़े
जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए आदर्श सेठ ने कहा कि दीपमाला को चेयरमैन
बनाइए निश्चित रूप से आपकी हर तकलीफ हमारी तकलीफ होगी और आपकी हर समस्या,
हमारी समस्या होगी। नगर के विकास का जो सपना हमने देखा है उसे केवल आप ही
पूरा कर सकते है। नगर में पानी की समस्या से निजात दिलाना और शुद्ध
जलापूर्ति करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि जब गर्मी का समय आता है तो
हमारी भाई, बहन बाल्टी, डिब्बा लेकर इधर उधर भटकते है जिसे देखकर हमें बहुत
कष्ट होता है। ऐसी स्थिति पुन: न होने पाने के लिए इसके आपको हमारा साथ
देना होगा।
निर्दल प्रत्याशी दीपमाला सेठ ने कहा कि गरीब बच्चे
जब पढ़ने की बजाय दुकानों पर काम करते दिखते है तो ऐसा लगता है कि हमारा
नगर क्या ऐसे ही विकास कर रहा है जब तक हमारे देश का भविष्य शिक्षित नहीं
होगा तो हमारी आने वाली पीढ़ी कहां जाएगी। ऐसे में इन बच्चों को शिक्षित
करने के लिए कार्ययोजनाएं बनायी गयी है उसी के तहत सभी गरीब बच्चों को
नि:शुल्क शिक्षा दिलायी जाएगी। हमारा परिवार हमेशा से ही गरीबों की
नि:स्वार्थ सेवा के लिए तत्पर रहता है। इस बार आप लोगों मुझे एक मौका देना
होगा ताकि आपकी हर पीड़ा को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि समय से कूड़ा
उठवाया जाएगा और हर गली को स्वच्छ रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
नालियों में फागिंग करायी जाएगी ताकि मच्छरजनित रोगों से नगर की जनता को
छुटकारा मिल सके। उनका रोड शो नगर के सब्जीमण्डी, कोतवाली, चहारसू, ओलंदगंज
से होकर गुजरा जहां भारी संख्या में उमड़ी भीड़ के आगे नतमस्तक होकर
दीपमाला सेठ ने उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर विवेक सेठ मोनू, अजय सेठ,
विक्की सेठ, विपिन सेठ, आशीष सेठ, राजेंद्र स्वर्णकार, दीपक मिश्रा, राजवीर
सिंह, राजेंद्र सोनी, दीपक मिश्रा सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।