नये साल से बदल जायेगी पुलिस की वर्दी
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_399.html
जौनपुर। पुलिस की वर्दी जल्द ही बदली हुई दिखाई देगी। एक दिसंबर से उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी बादामी रंग की कमीज और भूरे रंग पैंट पहनेंगे। बेल्ट भी बदली हुई होगी। वर्दी में वायरलेस सेट, डंडा और मोबाइल फोन रखने के लिए जगह बनाई गई है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने समस्त पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिया है। पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मोटे कपड़े की कमीज और पेंट से गर्मी के मौसम में दिक्कत होती है। विशेष स्थितियों में पहना जाने वाला हेलमेट भी भारी है। टोपियां भी ऊन से बनी हैं, इससे सिर दर्द और बाल गिरने की शिकायतें होती रही हैं। बेल्ट की ज्यादा चैड़ाई और धातु भी पुलिस कर्मियों को झुकने में परेशानी पैदा करती है। सबसे बड़ी समस्या तो जूते हैं। मोटे चमड़े के जूते लंबे समय तक पहनने पर मनुष्य असहज महसूस करने लगता है। नगर पालिका कर्मियों, निजी एजेंसियों, डाकिया, अग्निशमन कर्मियों आदि की वर्दी भी खाकी होने से पुलिस कर्मी लंबे अरसे से मांग करते रहे हैं कि उनकी वर्दी अलग होनी चाहिए। इन सभी बातों को देखते हुए रिसर्च कर पुलिसकर्मियों को गतिशीलता और आराम देने वाली वर्दी का सुझाव दिया है। डिजाइनरों का मानना है कि वर्दी आकर्षक होनी चाहिए। कपड़ा ऐसा कि लंबी ड्यूटी के दौरान भी राहत मिलती रहे और कार्य क्षमता बनी रहे। नई वर्दी में प्रतीक चिह्न, नेम प्लेट, पदक, बिल्ला, रिबन और कंधे पर लगे स्टार भी प्रभावी होंगे। पुलिस महानिदेशक सुलखान सिह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में चैराहों एवं अन्य व्यस्त स्थानों पर तैनात रहते हैं। वर्तमान परिवेश में यातायात पुलिस कर्मियों की वर्दी में बदलाव की आवश्यकता है। इसलिए वर्दी के रंग को लेकर बदलाव किया गया है। वर्दी के लिए कितनी मिलेगी धनराशि पत्र में यह भी बताया गया है कि उप्र पुलिस की वर्दी में बदलाव किए जाने के साथ ही वर्दी भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। नई वर्दी के लिए शासन द्वारा प्रति वर्ष 2250 रुपये का भुगतान किया जाएगा।