अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता धार्मिक भावना भड़कानरे की इजाजत नहीं देती

जौनपुर। जौनपुर अजादारी काउन्सिल की आवश्यक बैठक हुसैनिया नकी फाटक में हुई जिसमें रोहित सरदाना न्यूज एंकर टीवी चैनल आजतक की पैगम्बरे इस्लाम की बेटी बीबी फात्मा पर की गई कथित टिप्पणी की घोर निंदा की गई। बैठक की अध्यक्षता जौनपुर अजादारी काउन्सिल के अध्यक्ष सै. मो. हसन ने की। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की एक सीमा है। इस तरह की टिप्पणी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में नहीं आती है। किसी धर्म की महान शख्सियतों पर टिप्पणी धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि इस समय एक वर्ग देश में धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देकर देश की गंगा जमुनी संस्कृति को खत्म करना चाहती है उससे होशियार रहना चाहिए। जौनपुर अजादारी काउन्सिल के सचिव तहसीन अब्बास सोनी ने कहा कि समय की आवश्यकता है कि मुस्लिम समाज अपने में एकता पैदा करें मुस्लिम एकता से ही इस तरह के तत्वों से मुकबला किया जा सकता है। हम भारत की गंगा जमुना संस्कृति के संवाहक के रूप में कार्य करें देश भक्ति की शिक्षा इस्लाम देता है। कोई भी धर्म पूजनी हस्तीयो को बुरा करने की इजाज़द नही देता। इस प्रकार के लोगो को चिन्हित करके मीडिया से बाहर करने के लिए प्रेस परिषद माप दंड निर्धारित करें। बैठक में मुख्य रूप से असलम नकवी, मो. नासिर रज़ा गुड्डू, डॉ. हाशिम खां, मो. मुस्लिम हीरा, हाजी समीर, मुस्तफा शमसी, रजी हैदर, एडवोकेट तालिब रजा सकिल, जावेद उपस्थित रहें।

Related

featured 3816426432511878699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item