बसपा प्रत्याशी माया टण्डन का दावा , कोई नही है मेरे टक्कर में

 जौनपुर। चुनाव प्रचार थमने में मात्र कुछ घंटे शेष बचा है। ऐसे सभी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। बसपा प्रत्याशी माया टण्डन के समर्थन में बसपा के नेताओ तुफानी चुनाव प्रचार किया। माया टण्डन समेत सभी नेता दिनेश टण्डन के कार्यकाल में कराया गये विकास कार्यो और उनके सरल स्वभाव बताकर वोट मांग रहे है।
चुनाव प्रचार के दरम्यान माया टण्डन ने जनता से कहा कि मेरे पति दिनेश टंडन ने अपने कार्य -काल के दौरान नगर का सर्वागीण  विकास किया है,  नगर की सड़के हो, नालीया हो,प्रकाश व्यवस्था हो, सफाई हेतु आधुनिक मोटर वाहनो व यन्त्रों से पालिका को सुसर्जित किया, आधुनिक शौचालयो का निर्माण, नगर का सुन्दरीकरण हो, आदि बहुत कार्य किया है जो हर किसी को विकास कार्य दिख रहा है, यहा तक कि सफाई व स्वच्छता मे जौनपुर नगर पालिका परिषद को प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  मेरा  परिवार हर किसी के दुख दर्द मे सदैव खड़े रहते हैं  तथा टंडन जी का सर्व सुलभता से मिलना एवं उनका सीधा व सरल व्यवहार चर्चा का विषय बना है।  इसलिए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद हेतु माया टंडन नगर वासियों की पहली पसंद है |
  नगर के हर गली मोहल्ला मे माया टंडन का प्रचार करने के लिए कई टीमे लगी है जो विकास को गति देने के लिए माया टंडन के लिए वोट मांग रही हैं।  प्रचार मे लगी टीमे दिनेश टंडन के नेतृत्व, माया टंडन के नेतृत्व मे, चेतन टंडन के नेतृत्व मे चारू टंडन के, बसपा के जोन कोआर्डिनेटर शोभ नाथ चौधरी के, जोन कोआर्डिनेटर अमर जीत गौतम , सौरभ यादव के, मिर्जा जावेद सुल्तान के, राम नरायण सेठ मामा के, डा लाल बहादुर सिदार्थ ,तपरेश मौर्य आदि के नेतृत्व मे टीमे लगी है जो बसपा प्रत्याशी माया टंडन का प्रचार कर रही हैं | टीमो का सहयोग करने के लिए शीतला प्रसाद तिवारी, सोमेश्वर केसरवानी, राजेन्द्र कपूर, बाघ सिह चौहान, शशी मौर्य, रौनक गुप्ता, राम कुमार साहू, आशीष राम, कायम आब्दी, मोहम्मद अकरम  आदि लोग लगे हैं |

Related

politics 4063279495663939035

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item