जनता के हक व धन की लूट नहीं होने पायेगी : दीपमाला सेठ
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_286.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष पद की निर्दल प्रत्याशी
दीपमाला सेठ ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ नगर क्षेत्र के वार्डों में
तूफानी जनसम्पर्क किया। वह एक के बाद एक वार्डों में गयी और जनता से मिल
रहे समर्थन का आभार जताया। साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि नगर का
चहुमुंखी विकास उनके अलावा और कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मैं आप
लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि अगर इस बार आप सभी नगरवासी के समर्थन व
प्यार से कार्य करने का अवसर मिला तो अब तक जो कार्य करने का पैटर्न रहा है उसे बदलकर 100 प्रतिशत पारदर्शिता के साथ करके दिखाउंगी। जनता के हक व धन की लूट नहीं
होने पायेगी। उन्होंने कहा कि पांच साल में जो विकास होना चाहिए था वह 15
साल में भी अधूरा है। अगर नगर पालिका को मिलने वाली धनराशि का शत—प्रतिशत
उपयोग ईमानदारी के साथ कर दिया जाय तो 15 साल का कार्य पांच साल में किया
जा सकता है। मैं आपको विश्वाास दिलाती हूं कि आप हमें बस एक मौका दीजिए 15
वर्षों का कार्य पांच साल में करके दिखाउंगी। इस दौरान उनके साथ विवेक सेठ
मोनू, अजय सेठ, विक्की सेठ, विपिन सेठ, आशीष सेठ, राजेंद्र स्वर्णकार, दीपक
मिश्रा, राजवीर सिंह, राजेंद्र सोनी, दीपक मिश्रा सहित भारी संख्या में
मौजूद रहे।