मै जौनपुर की बेटी हूं, नगर की जनता का मिल रहा है आशीर्वाद: किरन
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_280.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव अपने पूरे सवाब पर पहुंच गया है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपना प्रचार करते हुए विरोधियों पर तीर चला रहे है। सभी अपने अपने तरकस एक से बढकर एक शब्द वाण चला रहे है। एक प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव को आजमगढ़ निवासी बताते हुए उन्हे बाहरी घोषित करने में जुटी है। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसका पलटवार करते हुए किरन श्रीवास्तव ने कहा कि मैं जौनपुर की बेटी हूं। मेरा जन्म खुटहन थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में हुआ है। मेरा लालन पालन रानीपुर गांव में हुआ। उसके बाद मेरा परिवार नगर के इशापुर मोहल्ले में आ गया मेरी शिक्षा दीक्षा भी यही हुआ है। मेरी शादी आजमगढ़ जिले में हुई लेकिन मैं पूरे परिवार के साथ नगर मियांपुर मोहल्ले में ही रहती हूं। मेरा निजी मकान भी है। आज पूरे नगर की सम्मानित जनता का मुझे आशीर्वाद मिल रहा है। जिसके कारण विपक्षी प्रत्याशी बैखला गये है। इस लिए तरह तरह का षडयंत्र करके झूठी अफवाह उड़ा रहे है। उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि देव तुल्य मतदाता आज मेरे साथ खड़े है।