अच्छे को चुने सच्चे को चुने पर संगोष्ठी

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव क्षेत्र के मीरपुर वार्ड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अच्छे को चुने सच्चे को चुने विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए रमेश यादव ने कहा कि आम मतदाताओं को रिझाने के लिए लोक लुभावन वादे और प्रलोभन देकर प्रत्याशी आपका कीमती वोट खरीदने के चक्कर में हैं, इनसे सावधान रहिए। ईमानदान, स्वच्छ, छवि वाले योग्य प्रत्याशी को चुनकर लाएं। जो प्रत्याशी जितने अधिक पैसा खर्च करेगा वो उतना ही आगे चलकर भ्रष्ट हो जाएगा। नगर निकाय के प्रत्याशी रंग बदलकर आपके बीच में तरह-तरह से आपका वोट लेने के चक्कर में हैं। इनका आकलन आपको करना है। सही आकलन करें और सही को चुनें। यदि सही को नहीं चुनेंगे तो पांच साल पछताएंगे। कार्यक्रम के संयोजक राइजिंग इण्डिया के अध्यक्ष परवेज आलम व सुरभित गुप्ता ने कहा कि कोई प्रत्याशी मत प्राप्त करने के लिए जाति, साम्प्रदायिक और धार्मिक भावनाओं का परोक्ष, अपरोक्ष रूप का सहारा लेता है। धार्मिक मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर एवं गुरूद्वारा आदि का उपयोग करता है तो अवैध है। इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोजन व जिला निर्वाचन अधिकारी से कर सकते हैं। चन्द्र प्रकाश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव का बहुत महत्व है। अपना प्रतिनिधि चुनने का सबका अधिकार है। इस विचार गोष्ठी में इरफान, तजीन फात्मा, रामकेवल, आशीष, दिनेश, जरीना आदि लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। संचालन सुरेश कुमार ने किया।

Related

news 9197956002612190255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item