बच्चों की टोलियों ने तैयार किया चुनावी माहौल
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_251.html
जौनपुर। चुनावी नारे इन दिनों शहर से लेकर कर गूंज रहे हैं, लेकिन इन्हें लगाने वाले समर्थक नहीं बल्कि बच्चों की वह टोलियां थी जो अपने घर परिवार के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में जुटी रहीं। अब उम्मीदवार अपने चंद समर्थकों के साथ घर-घर संपर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों की टोलियां भी चुनाव प्रचार में जुट गयी हैं। शाम होते ही बच्चे अपने घर परिवार के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए अपने मोहल्ले के दोस्तों को इकठ्ठा करते हैं और चुनाव का माहौल बनाने निकल पड़ते हैं। बच्चे जोर-शोर से नारे लगाते हुए वार्डों में घूम-घूम कर खूब नारे लगाते हैं। दावेदार भी बच्चों की टोलियों को चॉकलेट आदि देकर खुश कर देते हैं। बच्चे मोहल्लों में घर घर चुनाव निशान पहुंचाने में शाम होते ही जुट जाते हैं।इन दिनों अध्यक्ष और सदस्य पद के उम्मीदवारों का पूरा जोर घर-घर बैलेट पेपर का नमूना पहुंचा कर अपना निशान पहचान करवाने में जुटे हुए है। निकाय चुनाव चूंकि मतपत्र से होना है, इसलिए दावेदार बैलेट पेपर पर अपना चुनाव निशान और उसका क्रम और बैलट पेपर का रंग बताकर लोगों से उसी खाने में ही मोहर लगाने की अपील कर रहे हैं। महिलाएं और बच्चे भी इस काम में उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। उम्मीदवारों का पूरा जोर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट के लिए प्रेरित करने के साथ ही बाहर काम कर रहे लोगों को वोटिग वाले दिन बुलाकर अपने पक्ष में वोट कराने पर टिका है।