छात्रों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_241.html
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज के छात्र एवं छात्रों ने शनिवार को शाहगंज के एराकियाना से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया। जागरूकता रैली का उद्घाटन उपजिलाधिकारी जे एन सचान ने किया।रैली एराकियाना से होकर जौनपुर रोड ,लोहा मंडी, कोतवाली चैराहा, जेसीज चैराहा, होते हुए आजमगढ़ रोड पर जाकर समाप्त हुआ।रैली में छात्राएं आधा रोटी खाएंगे वोट देने जाएंगे, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि जागरूकता के नारे लगाते हुए चल रही थीएवं हाथों में तख्तियां और मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे हुए बैनर लेकर चल रही थी।रैली के दौरान प्रशासन के साथ पुलिस के जवान भी चल रहे थे।इस दौरान उपजिलाधिकारी जे एन सचान, क्षेत्राधिकारी,कोतवाल नरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर तबरेज आलम शाहिद नईम, मनोज कुमार, नौशाद मंसूरी, मिनहाज इराकी, शोएब इद्रीशी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।