छिपा नहीं है टंडन द्वारा किया गया विकास : अशोक सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_235.html
जौनपुर। नगर के एक होटल में लोगों को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के महाराष्टÑ प्र•ाारी अशोक कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी माया टंडन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि तीन पर लगातार नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रहते हुए दिनेश टंडन ने जौनपुर शहर के विकास के लिए जो कार्य किया है वह किसी से छिपा नहीं है। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने दलीय भावना से ऊपर उठकर कार्य किया। मेरे काम को देखते ही जनता ने तीन बार लगातार अपना समर्थन दिया है। कभी किसी से नाजायज टैक्स नहीं वसूला गया। सभी मुहल्लों में रास्तों का निर्माण एंव प्रकाश व्यवस्था का हमेशा ध्यान रखा है। बीच बीच में उपस्थित जनसमूह निवर्तमान अध्यक्ष की बातों का तालियों के गड़गड़ाहट के साथ समर्थन कर रहा था। उक्त अवसर पर भानुचन्द्र भारती , बाग सिंह चौहान, ऋषू सिंह, अजय मौर्य, अमृत सिंह, राजेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।