छात्रों ने फूंका टी.डी. कालेज प्राचार्य का पुतला
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_224.html
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रों में चुनाव तिथि घोषित न होने के कारण
प्राचार्य डा0 विनोद सिंह के प्रति आक्रोश दिखा। छात्रो ने अपना आक्रोश
दिखाते हुए महाविद्यालय मुख्य द्वार पर कालेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद
का नारा लगाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य का पुतला दहन किया गया। पुतला
दहन के पश्चात छात्रों ने एकसुर में कहा कि महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं
महाविद्यालय के शिक्षकों को अपना नेता चुनने का अधिकार है तो महाविद्यालय
छात्रों को अपना नेता चुनने का अधिकार क्यों नहीं देती। आखिर हम सभी छात्र
अपनी समस्या लेकर कहां जायें। प्राचार्य से कोई भी समस्या अगर बताई जाती है
तो उनके द्वारा त्वरित उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। महाविद्यालय में
आये दिन कोई न कोई अवैध शुल्क लिया जा रहा है, कभी छात्रवृत्ति फार्म जमा
करने के एवज में 20रु0 तो कभी साइकिल स्टैण्ड के शुल्क के नाम पर 50रु0, तो
कभी काशनमनी के रूप में 100रु0, बिना किसी आवश्यकता के वसूला जा रहा है।
और तो और इस वर्ष से परिचय पत्र के शुल्क के रूप में 37रु0 साथ ही छात्रसंघ
के नाम पर प्रतिवर्ष 20 रु0 वसूला जा रहा है, फिर भी हमें अपना नेता चुनने
का अधिकार महाविद्यालय नहीं दे रहा है। महाविद्यालय चुनाव की तिथि इसलिए
घोषित नहीं कर रहा है क्योंकि यदि चुनाव हो गया तो उनके द्वारा लिये जा रहे
अवैध शुल्क पर लगाम छात्रहित में हमारे द्वारा चुना गया नेता लगा देगा।
महाविद्यालय में इतना ही नहीं वर्तमान समय में शिक्षा का स्तर भी गिर रहा
है। प्राचार्य महोदय यदि शिक्षा स्तर में सुधार नहीं ला पा रहे हैं और यदि
हमें किसी प्रकार में न्याय देने से कतरा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में हमारे
द्वारा चुने गये प्रतिनिधि तो हमारी समस्याओं को दूर करेगा। छात्रों ने कहा
कि हमारी समस्याओं को दूर करने और हमारा नेतृत्व करने के लिए छात्रसंघ
चुनाव की हमें आवश्यकता है और प्राचार्य महोदय को अतिशीघ्र अन्य
विश्वविद्यालय/महाविद्यालय की तर्ज पर करना चाहिए, नहीं तो आन्दोलन के लिए
बाध्य होंगे। इस अवसर पर मनीष सिंह सोलंकी, शोभित सिंह सोलंकी, आरव सिंह
सोलंकी, आदित्य प्रताप सिंह, कुंवर सिंह, राजा मिश्रा, श्री प्रकाश शुक्ला,
गुलशन सिंह, विपुल सिंह, मिंटू कुमार, सत्य प्रकाश सिंह, धीरज सिंह
सोलंकी, राजदीप सिंह, चंचल श्रीवास्तव, पंकज सिंह चन्देल, सूर्य प्रकाश
चन्देल, शिवांश प्रताप सिंह, सत्यम सत्यशील, जितेन्द्र, शुभम, आदर्श, मयंक,
शिवम एवं शुभम सिंह सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।