मतगणना स्थल का जायजा लेकर डीएम ने दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_212.html
जौनपुर।
नगर निकाय चुनाव के बाबत शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञ राम
मिश्र व आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस
दौरान उन्होंने आरओ प्रियंका प्रियदर्शनी को निर्देशित किया कि सभी कार्य
ससमय पूर्ण करा लें जिससे मतदान व मतगणना के दिन किसी प्रकार की परेशानी न
हो। नगर पालिका अध्यक्ष हेतु जौनपुर के मतों की गणना दो पण्डाल में 64 टेबल
एवं सदस्यों की गणना तीसरे पण्डाल 41 टेबल लगाकर करायी जायेगी। जफराबाद
अध्यक्ष व सदस्यों के लिये मतगणना स्ट्रांग रूम के उत्तरी भाग में स्थित
बरामदे में करायी जायेगी। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, एडीएम आरपी मिश्र,
अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय, सहायक अभियंता पीडब्लूडी सहित
अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।