महिला का प्रसव एंबुलेंस में कराया गया
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_168.html
जौनपुर। रामपुर ब्लाक के काकोपुर गांव की एक महिला का प्रसव
एंबुलेंस में कराया गया। जच्चा -बच्चा को सकुशल पीएचसी पहुंचाया गया। सौरभ
की पत्नी हेमा को शनिवार की रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार के लोगों ने
102 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस पहुंची तो गर्भवती को लेकर सीएचसी के
लिए निकली। रास्ते में ही उसे तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो स्वास्थ्य
कर्मियों ने वाहन में ही प्रसव कराया। उसने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।
उपचार के लिए दोनों को पीएचसी ले जाया गया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार
के बाद दोनों को स्वस्थ बताया।