सर्दी के साथ धुनकियों की दुकानों पर भीड़
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_161.html
जौनपुर। सर्दी की शुरूआत होते ही नगर में धुनकियों की मशीनें लग गयी हैं जिन पर सुबह से लेकर शाम तक रजाई, गद्दों की तगाई करती नजर आ रही हैं। इस बार तगाई का मेहनताना जरूर बढ़ गया है। सर्दी की सुगबुगाहट के साथ रजाई गद्दे तागने वालों की दुकानें सजने लगती हैं। नगर के मोहल्ला रूहट्टा में रजाई गद्दे तागने की धुनकियों पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस बार रजाई गद्दों की रजाई जरूर महंगी हो गयी है जिससे लोगों की जेब पर ज्यादा असर पड़ रहा है। रजाई तागने वाली रजिया, सोमलता ने बताया कि इस बार रजाई की तगाई 80 से 150 रुपए तक हो गयी है। जो कि पिछले बार 50 से 100 रुपए थी। महंगाई के कारण यह रुपए बढ़े हैं। इस बार रुई भी महंगी हो गयी है। उन्होंने बताया कि वह एक दिन में दो से तीन रजाइयां ताग देती हैं जिससे उनकी मेहनत निकल आती है। अन्य जगह मजदूरी न मिलने से वह रजाई की तगाई कर रही हैं। अभी सर्दी अधिक न पड़ने से काम कम निकल रहा है लेकिन जैसे ही सर्दी बढ़ेगी तो काम भी बढ़ेगा।