साफ्टवेयर के जरिए नकल रोके की कवायद
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_148.html
जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार साफ्टवेयर के जरिए नकल पर नकेल लगाई जाएगी। इससे हर परीक्षा केंद्र की गतिविधि पर मुख्यालय पर बैठकर ही नजर रखी जा सकेगी। कहीं भी नकल की सूचना मिलती है तो मुख्यालय पर ही बैठे-बैठे अधिकारी सचलदल से संपर्क कर टीम वहां भेजेंगे और कार्रवाई कराई जाएगी। जेडी की ओर से इस प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है अब डीएम की सहमति के बाद इसको लागू करने की तैयारी है।माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कई तरह के प्रयोग किए गए हैं। यहां तक कि परीक्षा की हर पाली की रिकॉर्डिग कर सीडी तैयार कराने का फैसला भी किया गया है। अब ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा जो नकल रोकेगा। यह सॉफ्टवेयर जिला मुख्यालय नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में कंप्यूटर पर डाला जाएगा। परीक्षा केंद्र बने कॉलेजों में लगे सीसी कैमरों को मशीन से अटैच किया जाएगा। इस मशीन में एक चिप लगी होगी जो जिला मुख्यालय के कंप्यूटर में भी होगी। फिर उन कैमरों में कैद होने वाली हर गतिविधि पर मुख्यालय से ही नजर रखी जा सकेगी। डीआइओएस डॉ. धर्मेद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नकल रोकने को यह प्रस्ताव बनाया है, डीएम की अनुमति का इंतजार है। इससे नकलविहीन परीक्षाएं कराने में निश्चित ही मदद मिलेगी।