चुप्पी बढ़ा रही प्रत्यशियों की घड़कनें
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_139.html
जौनपुर। जिले के तीन नगर पालिका परिषद व 6 नगर पंचायतों में बुधवार को मतदान होगा। इसमें मैदान ए जंग में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। दो दिन पहले तक मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों की धड़कन अंत तक बढ़ा कर रखे हुए हैं। इनकी चुप्पी का तुड़वाने के लिए प्रत्याशी भी अंत तक अपना दाव खेलते रहे, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। अंत में प्रत्याशियों की तरफ से लगाए गए गणितज्ञ जातिगत आंकड़ों व पार्टी मतों के आधार पर जीत-हार का खाका तैयार करते रहें। मतदान को लेकर जनता भी उत्साहित दिखी, लेकिन वह अपना पत्ता किसी भी कीमत पर खोलने के लिए तैयार नहीं है। इस बार जिले में केराकत, मड़ियाहूं, मछलीशहर, बदलापुर, जफराबाद, खेतासराय नगर पंचायत के साथ ही नगर पालिका परिषद जौनपुर, मु्रगराबादशाहपुर, शाहगंज में भी चुनाव होगा।सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार के चुनाव में दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। हर पार्टी ने इस बार अपने-अपने प्रत्याशी को टिकट दिया है। इसलिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय है। कई दलों में तो टिकट न मिलने से अपने ही भीतरघात का सामना करना पड़ रहा है। निर्दल प्रत्याशी कई दलों का खेल ही बिगाड़ कर रख दिए हैं। ऐसे में मतदाता भी इस बार प्रत्याशियों से अग्निपरीक्षा ही ले रहे हैं। दरवाजे पर आने वाले हर प्रत्याशी को अपना मत देने का वादा कर रहे हैं लेकिन खुलकर किसी के साथ नहीं आ रहे हैं। अब देखना है कि मतदान के दिन मतदाता क्या गुल खिला रहे हैं।