जौनपुर। गुरूवार को भाजपा में शामिल होने वाली उषा मौर्या चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वह अपनी बेटी उजाला व भारी संख्या में समर्थको के साथ आज भी मौर्या बाहुल्य कई वार्डो जमकर प्रचार करके भाजपा प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव व उन वार्डो के सभासद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगी। उषा इस दरम्यान सपा सरकार में कब्जा हुई अपनी जमीन को वापस पाने के लिए जो दर्द झेला है वह मतदाताओ को बता रही है। उषा ने जनता को बताया कि सपा सरकार में मुझे जो यातनाए दी गयी उस पर भाजपा की सरकार बनने के बाद तुरन्त मरहम लगा दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिला प्रशासन ने मेरी जमीन मुक्त कराकर मुझे सौपा ही साथ ही एसडीएम सदर ने खुद मौके पर जाकर मेरी बाउण्ड्रीवाल भी घेरवा दिया। अब किसी अबला को यह यातना न झेलना पड़े इस लिए भाजपा को वोट दिया जाय। भाजपा ही गरीबो मजलूमो की रक्षा कर सकती है।