चोरी की 9 मोटरसाइकिल सहित 4 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/11/9-4.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सरपतहा को वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । थानाध्यक्ष सरपतहा कल शाम को मय फोर्स के साथ क्षेत्र देखभाल एवं वाहन चेकिंग में ईसापुर तिराहे पर थे तभी मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाईकिलों के साथ अन्य जगहों से चोरी कर वाहन को औने-पौने दाम में बेच देने वाले वाहन चोर गैंग चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए भेला जाने वाले हैं,इस सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स द्वारा रणनीति बनाकर एवं घेराबन्दी कर उक्त लोगो का इन्तजार किया जाने लगा,कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल पर सवाह पांच व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे रुकने का संकेत एवं आवाज दी गई परन्तु रुकने की वजाय अपने –अपने वाहन को उल्टी दिशा में मोड कर भागना चाहे परन्तु मौके पर ही समय करीब 16.10 बजे 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया एवं एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया, गिरफ्तार व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो सभी ने बताया की ये दोनो वाहन चोरी के हैं एवं भागा हुआ व्यक्ति हमारी गैंग का लिडर है । मोटरसाइकिल के बारे में चोरो ने बताया कि यह एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर एनएक्सजी हम लोगो ने दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर एवं दूसरी हीरो पैशन प्रो थाना खुटहन क्षेत्र से चोरी किये है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. निरंजन पुत्र तेज बहादुर गौतम निवासी ग्राम भेला थाना सरपताहा जौनपुर । 2. अरविन्द कुमार बनवासी उर्फ विहारी पुत्र मतन बनवासी निवासी लौदा थाना उपरोक्त । 3. सूरज सिंह पुत्र कपिल नाथ सिंह निवसी उपरोक्त । 4. पिन्टू बनवासी उर्फ भिन्डी पुत्र चोलई निवासी उपरोक्त । फरार चोर का विवरण- शिवशंकर हरिजन पुत्र दयाराम हरिजन निवासी ग्राम भेला थाना सरपतहा जौनपुर । कडाई से पूछ-ताछ की गयी तो निरंजन ने बताया की शिवशंकर हम लोगो का सरदार है हम दोनों वाहन चुराते थे, अरविन्द,पिन्टू एवं सूरज चोरी के वाहनो की निगरानी करते एवं अपने घर में छिपाकर बिक्री का काम करते थे । उपरोक्त चोरो की निशानदेही पर सात अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। बरामदगी का विवरण- 1. हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर, इंजन नं0 HA10ERFHA46564,चेचिस नं MBLHA10BMFHA00817 जिसे चोरो द्वारा पटैला खुटहन से चोरी किये थे । 2. टीवीएस विक्टर लाल रंग बिना नम्बर इंजन नं0 N4012559 चेचिस नं MD625MF19G1H07955 जिसे अकबरपुर अम्बेडकरनगर से चोरी किये थे 3. हीरो स्पलेण्डर आई स्मार्ट लाल रंग बिना नम्बर इंजन नं0 HA12EMF9A04612 चेचिस नं MBLHA12ACF9A05186 जिसे करौदी जनपद सुल्तानपुर से चोरी किये थे । 4. होरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला नं यूपी 62एएफ 8246 इंजन नं HA10ELDHD26679 चेचिस नं MBLHA10AS दो अंक अस्पष्ट 8017 जिसे खुटहन जौनपुर से चोरी किये थे । 5. होरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला रजि0 यूपी 76बी 2272 इंजन नं 98C17M03453 चेचिस नं 98C19 एक अंक अस्पष्ट 03451 जिसे अकबरपुर अम्बेडकर नगर से चोरी किये थे । 6. होण्डा ट्विटस्टर रंग हरा बिना रजि0 इंजन नं JC47E0017976 ME4 एक अंक अस्पष्ट C472CA8014289 जिसे ढकवा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ से चोरी किये थे । 7. होरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला रजि यूपी 45 एच 4891 इंजन नं HA10EGAM04310 चेचिस नं MBLHA10ABAHM03627 जिसे अम्बेडकर नगर से चोरी किये थे । 8. हीरो स्पलेण्डर एनएक्सजी लाल रंग विना नं0 इंजन नं HA12ECA9800729 चेचिस नं MBLHA12EF980079 जिसे दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर से चोरी किये थे । 9. दूसरी हीरो पैशन प्रो UP62M1188 इंजन नं HA10ETEGM06385 चेचिस नं MBLHA108LEGM02237 थाना खुटहन क्षेत्र से चोरी किये थे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1. उ0नि0 अरविन्द कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष सरपतहा जौनपुर । 2. एचसीपी जगदीश यादव थाना सरपतहा जौनपुर । 3. का0 लाल बहादुर यादव,का0 अजय कुमार, का0चा0 बेबीलाल बघेल, का0 लल्लन,का0 विपिन भारती,का0 भानू प्रताप थाना सरपतहा जौनपुर ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. निरंजन पुत्र तेज बहादुर गौतम निवासी ग्राम भेला थाना सरपताहा जौनपुर । 2. अरविन्द कुमार बनवासी उर्फ विहारी पुत्र मतन बनवासी निवासी लौदा थाना उपरोक्त । 3. सूरज सिंह पुत्र कपिल नाथ सिंह निवसी उपरोक्त । 4. पिन्टू बनवासी उर्फ भिन्डी पुत्र चोलई निवासी उपरोक्त । फरार चोर का विवरण- शिवशंकर हरिजन पुत्र दयाराम हरिजन निवासी ग्राम भेला थाना सरपतहा जौनपुर । कडाई से पूछ-ताछ की गयी तो निरंजन ने बताया की शिवशंकर हम लोगो का सरदार है हम दोनों वाहन चुराते थे, अरविन्द,पिन्टू एवं सूरज चोरी के वाहनो की निगरानी करते एवं अपने घर में छिपाकर बिक्री का काम करते थे । उपरोक्त चोरो की निशानदेही पर सात अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। बरामदगी का विवरण- 1. हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर, इंजन नं0 HA10ERFHA46564,चेचिस नं MBLHA10BMFHA00817 जिसे चोरो द्वारा पटैला खुटहन से चोरी किये थे । 2. टीवीएस विक्टर लाल रंग बिना नम्बर इंजन नं0 N4012559 चेचिस नं MD625MF19G1H07955 जिसे अकबरपुर अम्बेडकरनगर से चोरी किये थे 3. हीरो स्पलेण्डर आई स्मार्ट लाल रंग बिना नम्बर इंजन नं0 HA12EMF9A04612 चेचिस नं MBLHA12ACF9A05186 जिसे करौदी जनपद सुल्तानपुर से चोरी किये थे । 4. होरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला नं यूपी 62एएफ 8246 इंजन नं HA10ELDHD26679 चेचिस नं MBLHA10AS दो अंक अस्पष्ट 8017 जिसे खुटहन जौनपुर से चोरी किये थे । 5. होरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला रजि0 यूपी 76बी 2272 इंजन नं 98C17M03453 चेचिस नं 98C19 एक अंक अस्पष्ट 03451 जिसे अकबरपुर अम्बेडकर नगर से चोरी किये थे । 6. होण्डा ट्विटस्टर रंग हरा बिना रजि0 इंजन नं JC47E0017976 ME4 एक अंक अस्पष्ट C472CA8014289 जिसे ढकवा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ से चोरी किये थे । 7. होरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला रजि यूपी 45 एच 4891 इंजन नं HA10EGAM04310 चेचिस नं MBLHA10ABAHM03627 जिसे अम्बेडकर नगर से चोरी किये थे । 8. हीरो स्पलेण्डर एनएक्सजी लाल रंग विना नं0 इंजन नं HA12ECA9800729 चेचिस नं MBLHA12EF980079 जिसे दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर से चोरी किये थे । 9. दूसरी हीरो पैशन प्रो UP62M1188 इंजन नं HA10ETEGM06385 चेचिस नं MBLHA108LEGM02237 थाना खुटहन क्षेत्र से चोरी किये थे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1. उ0नि0 अरविन्द कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष सरपतहा जौनपुर । 2. एचसीपी जगदीश यादव थाना सरपतहा जौनपुर । 3. का0 लाल बहादुर यादव,का0 अजय कुमार, का0चा0 बेबीलाल बघेल, का0 लल्लन,का0 विपिन भारती,का0 भानू प्रताप थाना सरपतहा जौनपुर ।