75 प्रतिशत की अनिवार्य उपस्थिति
https://www.shirazehind.com/2017/11/75.html
जौनपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार शुक्ल ने जिले में संचालित समस्त विद्यालयों के प्राचार्यो को अवगत कराया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति नियमावली के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2017-18 से पाठ्यक्रमो में न्यूनतम 75 प्रतिशत की अनिवार्य उपस्थिति वाले छात्र छात्राओ को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी तथा समस्त शिक्षण संस्थाओ में अध्ययनरत छात्रो की उपस्थिति की अनिवार्य गणना हेतु बायोमैट्रिक मशीन स्थापित कराने हेतु निर्देश दिया गया है। उन्होंने जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि दशमोत्तर शैक्षिक सत्र से पाठ्यक्रमो में न्यूनतम 75 प्रतिशत की अनिवार्य उपस्थिति हेतु बायोमैट्रिक मशीन स्थापित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्यध्छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का होगा।