नगर निकाय निर्वाचन में लगाये गये वेबकास्टिंग हेतु 64 बी.एल.ई.
https://www.shirazehind.com/2017/11/64_26.html
जौनपुर। उपजिला निर्वाचन अधिकारी आर.पी. मिश्र ने बताया
कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष
सम्पन्न कराने के अन्तर्गत वेबकास्टिंग 64 बी0एल0ई0 (मैनपावर) लगाये गये
है, जिसमें सदर तहसील में 13 बीएलई, मछलीशहर में 11, शाहगंज में 25,
बदलापुर में 5, मड़ियाहॅू में 10 बीएलई लगाये गये है।